Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री साहू ने किया अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय बेरला का शुभारंभ

गृहमंत्री साहू ने किया अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय बेरला का शुभारंभ

by Surendra Tripathi

प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कल अनुविभाग बेरला में नवनिर्मित अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गृहमंत्री श्री साहू द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा नवीन अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय को क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी सौगात बताया साथ ही समस्त नागरिकों को नए कार्यालय खुलने पर हार्दिक बधाई भी प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला युगल किशोर उर्वशा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उद्घाटन के अवसर पर गत गुरुवार ग्राम कुसमी में गाज से प्रभावित होकर 21 बकरियों की मृत्यु हो जाने के कारण तहसील कार्यालय बेरला से सहायता राशि जारी की गई थी, जिसे प्रभावित बकरी मालिकों को गृह मंत्री के हाथो आवंटित राशि जारी किया गया।

Share with your Friends

Related Posts