Home छत्तीसगढ़ नेहरू आर्ट गैलरी में श्रीमती इंदु चटर्जी द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 को 

नेहरू आर्ट गैलरी में श्रीमती इंदु चटर्जी द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 को 

by Surendra Tripathi

  

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा नगर सेवाएं विभाग के सहयोग से सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस में स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू आर्ट गैलरी में श्रीमती इंदु चटर्जी द्वारा निर्मित पेटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 मई  2023 को संध्याकाल मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एस मुखोपाध्याय द्वारा किया जाना है।

श्रीमती इंदु चटर्जी विगत 20 वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुडी “इशमा” संस्था की संस्थापक हैं। इन्होंने बैंक से सेवा सेवानिवृत्ति के बाद अपने शौक को पूरा करने हेतु चित्रकला को फिर से अपनाया। इनकी एकल चित्रकला प्रदर्शनी, स्थानीय विमानतल में 4 से 5 बार की गई। श्रीमती चटर्जी ने बताया कि कलाप्रेमियों द्वारा दी गई प्रतिक्रियांए उन्हें बेहद प्रोत्साहित करती है।

गौरतलब है कि विश्व की सबसे बड़ी रंगोली में श्रीमती इंदु चटर्जी का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है। इन्होने सेंट्रल जेल के महिला प्रकोष्ठ में महिलाओं की काउंसलिंग करने के साथ विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण भी दिया। स्थानीय रायपुर रेलवे स्टेशन के बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए काम किया। श्रीमती चटर्जी छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर के तत्वाधान में महामहिम राज्यपाल श्री शेखर दत्त (2010) एवं माननीय मुख्य मंत्री श्री रमन सिंह (2010) द्वारा सम्मानित हो चुकीं हैं।

यह तीन दिवसीय इस चित्रकला प्रदर्शनी 25 से 27 मई  2023 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।

Share with your Friends

Related Posts