Home छत्तीसगढ़  ग्राम पंचायत बंजारी में बही श्रीरामचरित मानसगान की गंगा

 ग्राम पंचायत बंजारी में बही श्रीरामचरित मानसगान की गंगा

by Surendra Tripathi

जिला स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता में प्रतिभागी मंडलियों ने दिखाया जौहर

धमतरी, 21 मई 2023

राज्य शासन की मंशानुसार जिला सहित प्रदेश भर में श्रीरामचरित मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार धमतरी विकासखंड की ग्राम पंचायत बंजारी में आज किया गया, जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक दल के द्वारा संगीतमयी सस्वर मानस गान की गंगा बहाई गई। इस संबंध में बताया गया कि आयोजन के पहले चरण में विकासखंड स्तरीय प्रतिस्पर्धा कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली टीमों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें पहले स्थान पर प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आदिवासी विकास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले की तैनाती की गई है, साथ ही नोडल अधिकारी और निर्णायक मंडल नियुक्त किए गए हैं। स्थानीय सरपंच श्री चंद्रप्रकाश सिन्हा ने बताया कि धमतरी विकासखंड के सोरिद नगर की मानस मंडली श्रीराम चरित मानस परिवार, कुरूद विकासखंड के रामचरित मानस परिवार कोटगांव, मगरलोड के ग्राम हसदा नं 1 की सरिता सत्संग मानस मंडली और नगरी ब्लॉक के जगतारिणी मानस परिवार सांकरा के व्याख्याकारों की अगुवाई में श्रीरामचरित मानस की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर आयोजन का लाभ लिया।

Share with your Friends

Related Posts