Home छत्तीसगढ़ BSP सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-7 में “मिशन लाइफ” पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

BSP सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-7 में “मिशन लाइफ” पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

by Surendra Tripathi

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 7 में पर्यावरण जागरूकता को लेकर पर्यावरण की रक्षा और उसके संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक प्रयासों को बढ़ाने हेतु जन आन्दोलन के तहत 20 मई 2023 को एक विशेष आयोजन किया गया। इस आयोजन को मिशन लाइफ [LiFE- Lifestyle For Environment] नाम दिया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात निर्माण के साथ साथ हमेशा से पर्यावरण संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित रहा है और इसके लिए अनेकों पहल करता रहा है। इसके अंतर्गत पर्यावरण का महत्व समझाने हेतु वहाँ उपस्थित तथा आसपास के लोगों को अनौपचारिक रूप से पर्यावरण जागरूकता की शिक्षा दी गई तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारण व उन्हें दूर करने के उपाए सूझाए गए।

इसी क्रम में बीएसपी स्कूलों के बच्चों द्वारा रैली निकल कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और पहल के पहले कदम के तौर पर कपड़े की थैलियाँ बांटी गई|

इस अवसर पर स्वागत भाषण कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्रीमती उमा कटोच द्वारा दिया गया। पर्यावरण विद् सुश्री नेहा बंछोर एवं श्री बालूराम वर्मा को विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित होने आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा आयोजन में महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) श्री के प्रवीण, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) श्री संजय कुमार शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) श्रीमती बी अनुराधा, उप महाप्रबंधक (टीएसडी-शिक्षा विभाग) श्री राजेंद्र प्रसाद सहित स्काउट गाइड प्रमुख, बीएसपी के लगभग 50 अधिकारी व कर्मचारी तथा 100 से अधिक स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता अशोक द्वारा तथा प्राचार्य श्रीमती रूचि बर्मन रॉय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कर्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, प्रदूषण, जलवायु नियंत्रण, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता आदि जैसे गंभीर मुद्दों पर बात की गई। इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों यथा रैली, भाषण, कविता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो प्रस्तुतीकरण आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया, जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा विजेताओं को पुरस्कार का वितरण भी किया गया।

मिशन लाइफ का अर्थ आम जन से जुड़े ऐसे अभियान से है, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो। इसमें हर एक इंसान को पर्यावरण और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझना शामिल है।छोटे से लेकर बड़े कामों तक पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए काम करना।मिशन लाइफ दो चीजों से मिलकर बना है, पहला लाइफस्टाइल और दूसरा एन्वॉयर्नमेंट, जिसका सीधा लक्ष्य जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने की कोशिश करना है।इसके लिए तीन नियम बनाये गये हैं – रिड्यूस, रीयूज और रिसायकल।हम अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके पर्यावरण को खतरनाक प्रभावों से बचा सकते हैं|

मिशन लाइफ में विशेष रूप से पानी बचाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।भू-जल स्तर गिरता जा रहा है।इसकी सबसे बड़ी सीख यही है कि हम अतीत से सीखें और उसे भविष्य कि समृद्धि के लिए वर्तमान में लागू करें।इस मिशन के द्वारा एनर्जी सेक्टर के उन तरीकों पर अधिक फोकस किया जायगा, जो कार्बन के उत्सर्जन को घटने में मदद करेगा।

Share with your Friends

Related Posts