Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने किया गुण्डरदेही में कृष्ण कुंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया गुण्डरदेही में कृष्ण कुंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

by Surendra Tripathi

कृष्ण कुंज का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद, 18 मई 2023
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने विकासखण्ड मुख्यालय स्थित गुण्डरदेही में कृष्ण कुंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओें का जायजा लिया। इस दौरान श्री शर्मा ने वन विभाग द्वारा स्थापित कृष्ण कुंज का अवलोकन कर उसके सौंदर्यीकरण, रख-रखाव, पानी की समूचित उपलब्धता, बिजली तथा कृष्ण कुंज के अवलोकन हेतु आम लोगों के आगमन के समय आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को कृष्ण कुंज का नियमित निरीक्षण कर इसका उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखण्ड में कृष्ण कुंज स्थापित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य औषधि एवं कीमती वानस्पतिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण एवं संर्वधन तथा पर्यावरण को संरक्षित भी करना है। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कृष्ण कुंज को और अधिक सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दी जाय।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुण्डरदेही का आकस्मिक निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का पड़ताल किया। श्री शर्मा ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर मौक पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्पताल की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने एवं मरीजों को समय पर जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के जीर्णोद्धार के कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को जीर्णोद्धार कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर डाॅक्टरों की उपस्थिति, पानी की समूचित उपलब्धता, बिजली की निर्बाध आपूर्ति एवं परिसर की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने प्रसूति कक्ष का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को प्रसूति कक्ष में बाथरूम निर्माण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उइके सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts