समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद, 19 मई 2023
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के कार्य को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मनरेगा के कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री शर्मा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत चल रहे कार्योंे की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री खोब्रागड़े तथा सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी श्री ओमप्रकाश साहू सहित कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और प्रोगामर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के महत्व एवं उद्देश्योेें के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना जरूरतमंद लोगों को नियमित रूप से रोजगार प्रदान कराने का अत्यंत कारगार माध्यम है। इसलिए हर स्थिति में रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत कार्य जारी रखना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के अलावा उनके आश्रित ग्रामों में भी रोजगार गांरटी योजना के कार्यों को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी। उन्होंने अधिकारियों को जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु लक्ष्य निर्धारण कर निर्धारित समयावधि में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस योजना के अंतर्गत तालाब एवं डबरी निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत निर्मित किए गए तालाबों में समूचित मात्रा में जल भराव होनी चाहिए। श्री शर्मा ने महिलाओं के मान-सम्मान को ध्यान रखते हुए तालाबों में नहाने के लिए निर्मित किए गए घाटों में नहानी घर अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का समय पर मजदूरी भूगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मजदूरों को समय पर मजदूरी भूगतान नहीं होेने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। श्री शर्मा ने अधिकारियों को वनाधिकार पत्रधारी कृषकों को डबरी एवं सिचाई से संबंधित अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने वृक्षारोपण के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सड़क किनारे एवं प्रत्येक गोठानों में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांवों के रिक्त पड़े जमीनों पर भी प्राथमिकता के साथ वृक्षारोपण कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने नरवा योजना के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नालों में पानी के ठहराव की समूचित व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने सभी तकनीकी सहायकों को नियमित रूप से फील्ड में उपस्थित रहकर ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्योें का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य निरंतर जारी रखी जाए: कलेक्टर श्री शर्मा
28
previous post