Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का असर

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का असर

by Surendra Tripathi

एनीमिया से मुक्त हुई विजयलक्ष्मी

बीजापुर, 19 मई 2023

जिले में एनीमिया एवं कुपोषण एक गंभीर समस्या है। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत सभी स्तरों पर जनजागरूकता अभियान पोषण को लेकर किया जा रहा है। आंगनबाडी केन्द्र थानापारा फरसेगढ़ सेक्टर फरसेगढ़ परियोजना एकीकृत बाल विकास परियोजना कुटरू में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 15 से 49 वर्ष की एनीमिक महिला के श्रेणी में आने वाली विजयलक्ष्मी जिनका का आंगनबाडी केन्द्र एक एनीमिक महिला के रूप मे चिन्हांकित किया गया जिनका उम्र 27 वर्ष है। विजयलक्षमी को एनीमिक महिला के श्रेणी में नवम्बर 2021 में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मंजू राव के द्वारा केन्द्र फरसेगढ़ में दर्ज किया गया था उस समय विजयलक्षमी बारसे का हीमोग्लोबिन स्तर 7.5 ग्राम था, हितग्राही को आंगनबाडी केन्द्र में प्रतिदिन आने के लिए बताया गया और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान  का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया और विजयलक्षमी प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र आने लगीं और उनके द्वारा बताया गया कि वो पहले से अब ज्यादा स्वस्थ महसूस करती है सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका भारद्वाज एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मंजू राव एनीमिक महिला श्रीमती विजयलक्ष्मी बारसे को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन और समझाइस दी गई। और साथ ही आंगनबाडी केन्द्र से मिलने वाले अतिरिक्त पौष्टिक आहार, मिलेट चिक्की, अण्डा एवं गरम भोजन से आंगनबाडी केन्द्र से लेने को कहा गया। आज विजयलक्ष्मी बारसे का हीमोग्लोबिन टेस्ट पीएचसी सेंटर फरसेगढ़ में करवाया गया। जिसमे वर्तमान समय में हीमोग्लोबिन रिपोर्ट के अनुसार 12 ग्राम है जो पूर्व की अपेक्षा 4.5 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। विजयलक्ष्मी बारसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत एनीमिक महिला से आज सुपोषित हुई आज एनीमिक महिला एवं परिवार की सभी सदस्य सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका भारद्वाज, आंगनबाडी कार्यकर्ता मंजू राव विभाग को विजयलक्ष्मी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर रही है।

Share with your Friends

Related Posts