Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन

by Surendra Tripathi

सेल – भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में अपने आदर्श इस्पात ग्रामों में 29 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इन शिविरों में मरीजों की नि:शुल्क जांच करके आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जाता है। इन शिविरों का हजारों लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किया। जिसमें कुल 1349 मरीजों की जांच करके उनको उचित सलाह के साथ दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसमें लाभ प्राप्त करने वाले मरीजों में 516 पुरुष, 610 महिलाएं तथा बच्चों की संख्या 223 रही। इन स्वास्थ्य शिविरों को पीपरछेड़ी, पाउवारा, चेतवा, दनिया, जंजगीरी, कनारी, भरदा, बोरिगरका, चगोरी आदि इस्पात ग्रामों में आयोजित कराये गए।

      सीएसआर विभाग द्वारा संयंत्र के खदान (माइंस) के आसपास के क्षेत्रों में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। कोरोनाकाल के कारण इन स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ महामाया खदान (माइंस) द्वारा नवंबर 2022 को किया गया। इसके बाद से अबतक कुल 05 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें अब तक कुल 664 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इसमें लाभ प्राप्त करने वाले मरीजों में 222 पुरुष, 190 महिलाएं तथा बच्चों की संख्या 252 रही। इसी कड़ी में दुल्की खदान द्वारा भी नवंबर 2022 से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की शुरुआत हुई। जिसमें अब तक कुल 244 मरीज लाभान्वित हुये हैं। इसमें लाभ प्राप्त करने वाले मरीजों में 65 पुरुष, 130 महिलाएं तथा बच्चों की संख्या 49 रही। हीर्री खदान ने भी 2023 में अब तक कुल 05 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन किया है। जिसमें अब तक कुल 642 मरीजों ने इस शिविर का लाभ प्राप्त किया है जिसमें 360 पुरुष तथा 282 महिला मरीजों ने लाभ प्राप्त किया है।

      ज्ञात हो कि निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) विभाग द्वारा लगातार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों का निर्वहन किया जाता है जो सामाजिक, पर्यावरण, खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों को लेकर किया जाता है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) विभाग ने जनस्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी किया है।

      इस पूरे स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालाय की मेडिकल टीम तथा नर्सिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा। शिविर में लाभ प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायतों तथा ग्रामीणों ने भिलाई इस्पात संयंत्र की सी एस आर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में ऐसे ही और शिविरों के आयोजन की अपील की है।

Share with your Friends

Related Posts