उत्तर बस्तर कांकेर, 13 मई 2023
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत कांकेर जिले में 06 लाख 46 हजार 654 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 87.60 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर हैं। जिले के 97 ग्राम ऐसे हैं, जहां पर कुल लक्ष्य का 95 प्रतिशत से अधिक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। चारामा विकासखण्ड के 17 ग्राम क्रमशः चारभाठा, गोटीटोला, कोटतरा, हाराडुला, मरकाटोला, लिलेझर, साल्हेटोला, परसोदा, पुरी, जेपरा, डोकला,पुरी, जेपरा, जुनवानी, गतिपहर, खरथा, , मैनपुर, जामबहार, टांहकापार तथा नरहरपुर विकासखण्ड के 13 ग्राम थानाबोडी, डोडरापहर, सारण्डा , अमोडा, बांगाबारी, घोटियावाही, मावलीपारा, कुरना, देवरीबालाजी, चवांड, मांड़ाभर्री, मुडपार, धनेसरा एवं कांकेर विकासखण्ड के 13 ग्राम साल्हेभाट, बुधियारमारी, किरगोली, डोमाहर्रा, माकडीखुना, पुसावंड, पेटोली, नारा, केवटीनटोला, हाटकोंगेरा, सुरेली, पोटगांव, बागोडार और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 45 ग्राम एसेबेड़ा, गौतमनगर, शंकरनगर, मरकानार, धरमपुर, कमलपुर, मुरवण्डी, द्वारिकापुरी, नेड़गांव, माटोली, देवपुर, शक्तिनगर, घोड़ागांव, आलोर, दुर्गापुर, उजाला, तोड़हुर, जयश्रीनगर, कोयगांव, चाणक्यपुरी, देवीपुर, हरिहरपुर, पानावार, जयपुर, ब्रह्मपुर, हरनगढ, ब्रेहबेड़ा, प्रेमनगर, छोटेकापसी, चन्दनपुर, रेंगावाही, हरिदासपुर, मण्डागांव, बड़ेकापसी, डोण्डे, पित्तेभोडिया, बेचाघाट, विवेकानंदनगर, बारदा, आनंदनगर, बेलोड़ा, विश्रामपुरी, कालीनगर, चांदीपुर, चितरंजनगर तथा भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 4 ग्राम पेवारी, पुत्तरवाही, सेलेगांव, बोगर एवं अंतागढ़ विकासखण्ड के 3 ग्राम पाडरगांव, बैहासाल्हेभाट, बड़ेतेवड़ा और दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 2 गांव आमागढ़, हडफड़ के 95 प्रतिशत से अधिक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड च्वाइस सेंटर, पंजीकृत अस्पताल तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्टाफ के माध्यम से गांवों, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने एवं पंजीयन कराने के लिए लगाये जा रहे हैं शिविर स्थल में हितग्राही राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ उपस्थित हो सकते हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जो निःशुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम के मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव अथवा टोल फ्री नम्बर 104 से संपर्क किया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी पात्र हितग्राहियों को पंजीयन कराने की अपील
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन कराने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि अब तक जिन व्यक्तियों ने स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने नजदीकी च्वॉइस सेंटर अथवा शासकीय अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निःशुल्क पंजीयन करवा लेवें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता से भी संपर्क किया जा सकता है।