27
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। राजनाथ का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजौरी और पुंछ में पिछले दिनों में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। राजौरी और पुंछ अक्टूबर 2021 से अब तक आतंकवदियों के आठ हमलों ने 26 सैनिकों सहित 35 लोगों की जान ले ली है। राजनाथ के इस दौरे को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री ने सैनिकों से बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए उनके साहस और उत्साह की सराहना की।