Home छत्तीसगढ़ भारत सरकार के इस्पात सचिव ने BSP के लौह अयस्क परिसर का दौरा किया, खनन कार्यों को देखा, परियोजना स्थलों का भ्रमण किया

भारत सरकार के इस्पात सचिव ने BSP के लौह अयस्क परिसर का दौरा किया, खनन कार्यों को देखा, परियोजना स्थलों का भ्रमण किया

by Surendra Tripathi

5 मई 2023 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर पहुंचे भारत सरकार के इस्पात सचिव ने श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा, आईएएस ने आज दिनांक 6 मई 2023 को संयंत्र के दल्ली-राजहरा लौह अयस्क परिसर (आईओसी) का दौरा किया। दल्ली राजहरा भ्रमण के दौरान श्री सिन्हा के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता भी साथ रहे। राजहरा गेस्ट हाउस में आगमन पर इस्पात सचिव का स्वागत मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खान एवं रावघाट), श्री समीर स्वरूप, महाप्रबंधक (खान-राजहरा) श्री सी श्रीकांत, महाप्रबंधक (खान-दल्ली) श्री पी एम शिरपुरकर, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री एस के सोनी, महाप्रबंधक (खान) श्री एम आर ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) श्री एम डी रेड्डी तथा आईओसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

आगमन के तुरंत बाद, इस्पात सचिव श्री सिन्हा सीधे राजहरा मैकेनाइज्ड माइंस खदान गए। माइंस दौरे पर उनके साथ निदेशक प्रभारी श्री दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (खान एवं रावघाट), श्री स्वरूप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे। श्री सिन्हा ने खनन कार्यों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस में क्रशिंग एंड स्क्रीनिंग प्लांट परियोजना, वाशिंग सर्किट में मॉडिफिकेशन एरिया और दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस में पेलेट प्लांट क्षेत्र सहित अन्य परियोजना स्थलों का दौरा किया।

Share with your Friends

Related Posts