Home छत्तीसगढ़ ओवन पुशिंग और वैगन अनलोडिंग में दर्ज किए गए नए रिकॉर्ड

ओवन पुशिंग और वैगन अनलोडिंग में दर्ज किए गए नए रिकॉर्ड

by Surendra Tripathi

 

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एंड सीसीडी) ने 29 अप्रैल 2023 को एक दिन में 486 वैगनों की अब तक की सर्वश्रेष्ठ अनलोडिंग दर्ज कर, 27 फरवरी 2023 को दर्ज की गई 444 वैगनों की अनलोडिंग के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा। 29 अप्रैल 2023 को ही वैगन टिपलिंग का एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया गया। कोक ओवन तथा टी एंड डी की टीम ने औसत शिफ्ट टिपलिंग के साथ एक दिन में 162 वैगनों की वैगन टिपलिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाया।

30 अप्रैल 2023 को संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने 825 ओवन पुशिंग कर एक और नया रिकॉर्ड बनाया। जो 28 फरवरी 2023 को दर्ज 824 ओवन पुशिंग के पिछले रिकाॅर्ड से अधिक है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आज 1 मई 2023 को कोक ओवन का दौरा कर कोक ओवन बिरादरी को उनके नेतृत्व और संबंधित शाॅप्स तथा विभागों को उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

संयंत्र की मर्चेंट मिल जो एंगल 75 प्रोफाइल के रोलिंग में नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, ने 29 अप्रैल 2023 को 1675 बिलेट्स को 75 एमएम एंगल में 817 टन रोल कर एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया। यह रिकाॅर्ड एक दिन पूर्व 28 अप्रैल 2023 को स्थापित पिछले सर्वश्रेष्ठ 1650 बिलेट्स के इसी प्रोफाइल के 804 टन रोलिंग से कहीं अधिक है।

Share with your Friends

Related Posts