Home खास खबर पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

by Surendra Tripathi

दंतेवाड़ा,

जिले में संचालित समस्त शासकीय अर्धशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http:/postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाईट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव और स्वीकृति लॉक करने के लिए विभागाध्यक्ष कार्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है। छ.ग. मैं अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 27 अप्रैल से 3 मई 2023 तक किया जा सकता है। छ.ग. राज्य के बाहर अध्ययनरत (छ.ग.के निवासी) विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु  27 अप्रैल से 10 मई 2023,सेक्शन ऑर्डर 27 जनवरी से 15 मई एवं डिस्बर्स करने हेतु 25 मई तक निर्धारित किया गया है।

यहां अंतिम अवसर विद्यार्थियों को प्रदाय किया जा रहा है। निर्धारित अवधि के बाद शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होगें। छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 का भुगतान PFMS के माध्यम से आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीन्डेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।

Share with your Friends

Related Posts