Home छत्तीसगढ़ मर्चेंट मिल ने लगातार दूसरे दिन नए रिकॉर्ड बनाकर स्थापित किया कीर्तिमान

मर्चेंट मिल ने लगातार दूसरे दिन नए रिकॉर्ड बनाकर स्थापित किया कीर्तिमान

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल ने लगातार दूसरे दिन दो फर्नेसों के साथ एक नया दैनिक उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया है। 7 अप्रैल, 2023 को मर्चेट मिल जो टीएमटी बार्स और एंगल सहित हल्के स्ट्रक्चरल्स का उत्पादन करता हैं, ने 1,972 टन उत्पादन कर नया रिकाॅर्ड बनाया है।

इसके साथ ही मर्चेट मिल ने 6 अप्रैल, 2023 को 1,960 टन के उत्पादन के साथ 7 सितंबर 2022 के 1,930 टन के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए एक नया दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया।

दो फर्नेसों के साथ 6 अप्रैल 2023 को 723 टन टीएमटी-25 रोलिंग का एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड भी स्थापित किया जो 9 सितंबर 2022 को बनाए गए 718 टन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया हैं।

Share with your Friends

Related Posts