सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं उद्यानिकी विभाग द्वारा आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-6 के प्रांगण में सीएसआर विभाग एवं वन विकास निगम के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, जिन्हें कार्मिक एवं प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री जे वाय सपकाले ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (स्पेशल प्रोजेक्ट नगर सेवाएं) श्री एस वी नंदनवार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (टीएसडी) श्री सुब्रत प्रहराज, महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री विष्णु पाठक, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (ईडी पी एंड ए कार्यालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (टीईईडी) श्री दिनेश कुमार तथा उप महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री रवि कुमार फुले, उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री ए के चैहान, उप महाप्रबंधक श्री सुरजीत मलिक उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्कूली बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री एस मुखोपाध्याय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम निश्चित रूप से यह संदेश देने में कामयाब रहेगा कि जिस प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र इस्पात निर्माण के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने हेतु अग्रसर है उसी अनुपात में वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदुषण नियंत्रित करने के लिए भी अग्रसर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री जे वाय सपकाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए उन्होंने उद्यानिकी विभाग को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (स्पेशल प्रोजेक्ट नगर सेवाएं) श्री एस वी नंदनवार ने कहा कि जिस प्रकार प्रारंभिक अवस्था में स्कूल से ही प्रेरणा लेकर बच्चे बड़ी कक्षाओं में जाते हैं उसी प्रकार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों द्वारा कराना प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक है।
सेक्टर-6 स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा स्कूली बच्चों द्वारा करंज, अमलतास सहित विभिन्न प्रजातियों के 400 से भी अधिक पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री एन के जैन द्वारा किया गया।
विदित हो कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत अगले चरण में उद्यानिकी विभाग द्वारा वन विकास निगम के सहयोग से उतई काॅलेज के समीप, चंद्रनगर मरोदा एवं भिलाई टाउनशिप के विभिन्न स्थलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत कुल 27600 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में भी उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में 97500 एवं वर्ष 2020-21 में 94500 पौधे वन विकास निगम के सहयोग से नेवई, उमरपोटी, मरोदा टैंक एवं विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में रोपित किये गये थे।
नगर सेवाएं विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री पी पी राॅय, श्री सुशील कामड़े, श्रीमती रजनी रजक, श्री गफ्फार खान, श्री राजेष शर्मा, श्री शंकर अग्रवाल, श्री संदीप नायडू, श्री खीरू प्रसाद, श्री आरिफ खान, श्री चन्द्रकिरण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नगर सेवाएं एवं अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।