सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ इस वित्तीय वर्ष को बिदा किया है। इसके साथ ही भिलाई बिरादरी ने नए वित्त वर्ष 2023-24 में और अधिक श्रेष्ठ निष्पादन करने हेतु कमर कस ली है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने भिलाई बिरादरी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देने तथा आगामी वित्त वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ संयंत्र का विस्तृत भ्रमण किया।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता के भ्रमण के दौरान , कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशाशन) श्री एस मुखोपाध्याय , कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेषक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा , मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. एम रवींद्रनाथ, सहित अन्य उच्च अधिकारीगण मौजूद रहे। निदेशक प्रभारी के नेतृत्व में इस टीम ने विभिन्न विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लक्ष्य से अवगत कराया।
लोगों से मिलने का यह सिलसिला दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा। इस भ्रमण के दौरान निदेशक प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने यूआरएम, आरएसएम. आरटीएस एंड आरपीडीबी, एमडब्ल्यूआरएम, मर्चेन्ट मिल, बीआरएम, टी एंड डी. कॉस्ट कंट्रोल, आरएमडी, क्वालिटी, एसएमएस-3, पी एंड बीएस, इनवायरमेंट मैनेजमेंट, पीईएम, ब्लास्ट फर्नेस एंड एसजीपी, सीओसीसीडी, एसपी-2 एंड 3, आरएमपी-2 एंड 3, ओएचपी, एसएमएस-2, आरईडी-1 एंड 2, प्लेट मिल, वाटर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ईएमडी, सेफ्टी एंड फायर सर्विसेस, कॉन्ट्रेक्ट सेल, पीपीसी, एमआरडी, इलेक्ट्रिकल, यूटिलिटीस, आई एंड ए, सभी इंजीनियरिंग शॉप्स, प्लांट गैरेज एंड मैकेनिकल ऑर्गनाईजेशन, फाइनेन्स एंड अकाउंट, सी एंड आईटी, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन, मटेरियल मैनेजमेंट, ईडीडी एंड इनकॉस, माइन्स, एचआरडी सेंटर, प्रोजेक्ट्स, टाउन सर्विसेस डिपार्टमेंट, मेडिकल का भ्रमण किया।