Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात सयंत्र के आदर्श इस्पात ग्राम एवं परिधीय ग्रामों में नलकूप खनन के बाद हैण्ड पम्प का हस्तांतरण

भिलाई इस्पात सयंत्र के आदर्श इस्पात ग्राम एवं परिधीय ग्रामों में नलकूप खनन के बाद हैण्ड पम्प का हस्तांतरण

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र के आदर्श इस्पात ग्राम एवं परिधीय ग्रामों में पूर्व में किए गए खनन नलकूप पर हैण्ड पम्प का हस्तांतरण किया गया।

भिलाई इस्पात सयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम डूमरडीह, घुघसीडीह, मचान्दुर, एवं बोरिगारिका में पूर्व किए गए खनन नलकूप पर हैण्ड पम्प का हस्तांतरण दिनांक 20 मार्च 2023 को किया गया | ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने और जल ही जीवन है के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा आदर्श इस्पात ग्राम एवं परिधिय ग्राम में पूर्व में नलकूप खनन कराया गया था जिस पर हैण्ड पम्प का हस्तांतरण का कार्य भी अब पूरा किया गया |

इसमें ग्राम् डूमरडीह 2 स्थानों पर नलकूप खनन एवं हैण्ड पम्प, ग्राम् घुघसीडीह 1 स्थान पर नलकूप खनन एवं हैण्ड पम्प, ग्राम् मचान्दुर 2 स्थानों पर नलकूप खनन, एवं ग्राम् बोरिगारिका 2 स्थानों पर हुए नलकूप खनन परहैण्ड पम्प लगाया गया | कार्य की कुल लागत लगभग 5 लाख 62 हज़ार रुपये रही |

हितग्राही ग्राम सरपंचों एवं सभी ग्रामवासियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के इन कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर ग्रामों के सरपंच, पंच, ग्रामीण जन एवं सी.एस.आर.विभाग के सहायक प्रबंधक श्री विवेक मिश्रा, श्री आशुतोष सोनी एवं नगर सेवायें विभाग से सहायक प्रबंधक श्री के.के. वर्मा उपस्थित थे |

Share with your Friends

Related Posts