15 युवाओं को निजी कंपनी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री
उत्तर बस्तर कांकेर .
जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर द्वारा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। अब तक जिले के 2506 हितग्राहियों का पंजीयन किया जा कर 645 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर 522 युवाओं को रोजगार प्रदाय किया जा चुका है। फोर व्हीलर टेक्निशियन कोर्स में 08, इलेक्ट्रिशियन कोर्स में 73, हाउसकीपिंग कोर्स में 59, ब्यूटीशियन कोर्स में 15, वेल्डिंग कोर्स में 22, ड्राइवर फॉलसिलिंग कोर्स में 11, प्लंबिंग कोर्स में 15, फूड एंड बेवरेज कोर्स में 38, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स में 25, सुरक्षा गार्ड कोर्स में 96, टू-व्हीलर टेक्निशियन कोर्स में 02, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स में 49, कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर-4 कोर्स में 46, लोडर ऑपरेटर कोर्स में 19, रिटेल सेल्स कोर्स में 38 एवं सिलाई कोर्स में 06 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। ग्राम करप में 19 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कर कमलों से 15 युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा, इनमें रिटेल कोर्स के 13 एवं सुरक्षा गाई के 02 युवा शामिल है।