Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह ‘शक्ति-2023’ का भव्य आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह ‘शक्ति-2023’ का भव्य आयोजन

by Surendra Tripathi

 

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग ने 10 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह ‘शक्ति-2023’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एम रविन्द्रनाथ सहित सीजीएम (मार्केटिंग), श्रीमती सुष्मिता डे, सीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ विनीता द्विवेदी उपस्थित रहीं। इस वर्ष 2023 में महिला दिवस के उपलक्ष्य में यूनाइटेड नेशन्स ने थीम “डिजिटऑलः लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी” दिया था।

मुख्य अतिथि श्री दासगुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय डिजिटऑलः लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी, पर महिलाओं को संबोधित करते हुए लिंग तटस्थ नवाचार और प्रौद्योगिकी संस्कृति की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वैदिक युग से ही प्रेरक महिला व्यक्तित्वों की भूमि रही है, जिन्होंने न केवल अपने संबंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि पूरे भारतीय समाज को रास्ता दिखाया और भारतीय विचार को आकार प्रदान किया।

समकालीन दुनिया में महिलाओं के योगदान को रेखांकित करते हुए श्री दासगुप्ता ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की बड़े अनुपात में उपस्थिति काम पर उनके सहानुभूतिपूर्ण और अनुशासित दृष्टिकोण के कारण और भी अधिक तालमेल पैदा करती है। हालांकि महिलाओं के बढ़ते अनुपात के बावजूद कई जटिल कारकों के कारण दुनिया में लिंग तटस्थ कार्य संस्कृति अभी भी अधूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वालों और आमंत्रित लोगों से अपील की कि महिलाओं के लिए एक प्रवाहकीय पारिस्थितिकी तंत्र बनाना सभी की जिम्मेदारी है, विशेष रूप से स्टील प्लांट जैसे संगठन में। श्री दासगुप्ता ने वर्तमान वर्ष के महिला दिवस विषय पर विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी लिंग तटस्थ है और यह न केवल शैक्षणिक संस्थानों में बल्कि कार्यस्थलों और घरों में भी लैंगिक समानता और स्थायी भविष्य प्राप्त करने का सबसे मजबूत साधन है। उन्होंने अंत में भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी की महिला सदस्यों को संयंत्र की प्रगति में उनकी अथक परिश्रम के लिए उन्हें बधाई दी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ‘शक्ति-2023’ समारोह के प्रारंभ में महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सीजीएम (एचआरडी एंड बीई) श्रीमती निशा सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को बधाई दी। समारोह के मुख्य आकर्षण का केन्द्र भाषण प्रतियोगिता और क्विज थे। मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण और लकी ड्रा का आयोजन किया गया। द्विभाषी भाषण प्रतियोगिता का विषय था “तमाम बाधाओं के बावजूद-चुनौतियों के बावजूद, मैंने अपनी जगह बनाई”, जिसमें कई महिला प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने मार्मिक विचार व्यक्त किए।

प्रतियोगिता का निर्णय महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे और डीजीएम (सीईटी), श्रीमती पारोमिता मोहंती ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती ईवा बखला, मेडिकल स्टाफ नर्स, द्वितीय स्थान दिव्यश्री, पीएसडी, सीनियर एमओसीटी तथा तृतीय स्थान श्रीमती जया तिवारी ने प्राप्त किया। संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण’, ‘सुरक्षा’, ‘सीएसआर’ और ‘पर्यावरण’ विषयों पर आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सुश्री वंदना सोनी, ओसीटी और सुश्री श्रुति मेनन, प्रबंधक (बीआरएम) को प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

हिंदी नारा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रबंधक (सी एंड आईटी) सुश्री शादमा खान, द्वितीय पुरस्कार एजीएम (आरसीएल) सुश्री विनिता वर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार लेक्चरर (शिक्षा विभाग) सुश्री सपना अवस्थी व डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) सुश्री नेहा रानी ने प्राप्त किया।

सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री शालिनी चौरसिया ने रोचक और ज्ञानवर्धक शक्ति क्विज का संचालन किया। ग्रैंड फिनाले के प्रारंभिक लिखित दौर के बाद कुल छह टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान श्रीमती पारोमिता, एमटी, मेडिकल और श्रीमती सुरजा, एनएस, मेडिकल की टीम ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान श्रीमती प्रियंका आर गुप्ता, ओसीटी (एसएमएस-2) और श्रीमती प्रियंका एम साहू, ओसीटी (एसएमएस-2) की टीम ने प्राप्त किया। डीजीएम (सीईटी), श्रीमती पारोमिता मोहंती द्वारा एक रमणीय और स्व-लिखित हिंदी कविता का पाठ किया गया।

समापन कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को मुख्य अतिथि संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में 5 भाग्यशाली महिला कर्मचारियों के लिए लकी ड्रा भी निकाला गया। समापन समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री अमूल्य प्रियदर्शी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमती अपर्णा चंद्रा द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts