Home छत्तीसगढ़ बजट: बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये का मासिक भत्ता

बजट: बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये का मासिक भत्ता

by Surendra Tripathi

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये का मासिक भत्ता देने की घोषणा की गई है। योजना के तहत 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होगी, उन्हें 2,500 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारा सरप्लस बजट है जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लिए चीजें हैं। उन्होंने दावा किया कि यह छत्तीसगढ़ को आगे ले जाएगा। नौकरियों के लिए आरक्षण महत्वपूर्ण है, लेकिन भाजपा सरकार ने राजभवन में इसे बाधित किया है।

Share with your Friends

Related Posts