Home खास खबर ईडी के छापे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है-प्रियंका गांधी

ईडी के छापे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है-प्रियंका गांधी

by Surendra Tripathi

रायपुर. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रायपुर के जोरा ग्राउंड आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, ये संविधान क्‍या है? ये संविधान सामूहिक परंपरा पर आधारित है। अक्‍सर आपने नेताओं को बोलते हुए सुना होगा, संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। सबसे पहले समानता की बात करता है। चाहे आप आदिवासी हो, किसी धर्म के हो। ये अधिकार संविधान आपको देता है।

प्रियंका ने कहा, न्‍यापालिका पर सरकार दबाव बनाती है, मीडिया पर दबाव बनाती है। आपने सुना होगा कि छत्‍तीसगढ़ सरकार पर ईडी के छापे पड़ रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। ये वार इनपर नहीं हैं। ये वार आप सब पर है। ये सरकार न किसी के पैदबाव से दबेगी। छत्‍तीसगढ़ सरकार की तारीफ होती है तो उन्‍हें पसंद नहीं आता है और एजेंसी को भेजते हैं।प्रियंका गांधी बोलीं, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान और हिमाचल में कांग्रेस सरकार है। आप देख सकते हैं कि यहां की सरकार जनता के लिए कैसा काम कर रही है।

Share with your Friends

Related Posts