Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर पहुंचे

छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर पहुंचे

by Surendra Tripathi

मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ को मिलेगा उनके अनुभवों का लाभ

छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन आज सवेरे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री अरुप कुमार गोस्वामी राजभवन में 23 फरवरी को सवेरे 11ः30 बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, रायपुर संभाग के आयुक्त श्री यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आईजी श्री अजय यादव, कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्टेट हैंगर में छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन का स्वागत करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। वे पांच बार विधायक रहे, अनेक विभागों के मंत्री रहे और राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।

Share with your Friends

Related Posts