सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने 18 फरवरी 2023 को कुल 44,775 टन मटेरियल डिस्पैच का एक नया दैनिक कीर्तिमान बनाया है। ओएचपी ने 25 नवंबर 2022 को दर्ज 42,440 टन मटेरियल डिस्पैच के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए यह नया रिकाॅर्ड बनाया है।
इसी प्रकार संयंत्र की रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने 19 फरवरी 2023 को 244 नग लांग रेलों की रोलिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22 मार्च 2022 को बनाए गए 241 नग लांग रेलों के रोलिंग का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
इसी क्रम में संयंत्र की वायर रॉड मिल ने 14 फरवरी 2023 को टीएमटी 10 मिलीमीटर वायर रॉड में 1614 टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रोलिंग रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि 29 अक्टूबर 2022 को दर्ज 1590 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड से बेहतर है।
संयंत्र के सिंटर प्लांट 3 ने भी 12 फरवरी 2023 को 19011 टन सिंटर के उच्च उत्पादन स्तर को छूकर दैनिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। जो कि 28 जनवरी 2023 को बनाए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 18821 टन से कहीं अधिक है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए सभी शाॅप्स और उनकी सहायक एजेंसियों को बधाई दी।