Home खेल अबूझमाड़ के 10 खिलाड़ियों ने अ. भा. स्तर पर कांस्य पदक जीता

अबूझमाड़ के 10 खिलाड़ियों ने अ. भा. स्तर पर कांस्य पदक जीता

by Surendra Tripathi

भिलाई इस्पात संयंत्र के योगदान से 

विगत दिनों उज्जैन में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में सर्वश्रेष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 201.25 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने टीम चैंम्पियन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रचा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में छत्तीसगढ़ की मल्लखम्ब खिलाड़ियो की टीम ने कांस्य पदक पर पुनः कब्जा जमाया है। इस टीम में नारायणपुर अबुझमाड़ के 10 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक प्राप्त कर टीम को सफलता दिलायी है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022, 07 फरवरी को उज्जैन में आयोजित की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के 15 राज्यों की मल्लखम्ब टीमों ने भाग लिया जिसमें मध्यप्रदेश 207.20 अंक  प्राप्त कर प्रथम और महाराष्ट्र 205.60 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। नारायणपुर अबुझमाड़ के खिलाड़ियों से सुसज्जित छत्तीसगढ़ की टीम ने 201.25 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

छत्तीसगढ़ की इस टीम को भिलाई इस्पात संयंत्र ने विशेष योगदान प्रदान किया। इस सहयोग की बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम यह उपलब्धि हासिल कर पायी। भिलाई इस्पात संयंत्र ने इस टीम को आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने संयंत्र परिधी के साथ खदान क्षेत्र में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और जनसुविधाओं के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। नारायणपुर क्षेत्र में संयंत्र विगत 15 वर्षों से खेल मेले का आयोजन करते आ रहा है। इसके साथ ही रावघाट क्षेत्र में फुटबाल प्रतियोगिता, नारायणपुर खेल मेला जैसे आयोजन कर राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है। संयंत्र के इसी प्रयासों का यह परिणाम है।

कास्य पदक विजेता बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडियों में शामिल है- बालक वर्ग में मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी और रविन्द्र कुमार तथा बालिका वर्ग सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर। दोनों वर्ग में इन 6-6 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर उपलब्धि हासिल करते हुए टीम को बढ़त दिलाई। इस बार सभी महिला एवं पुरूष खिलाड़ी के संयुक्त अंक जोड़कर पदक देने का नियम बनाया गया था जिसके कारण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान निकाला गया जिसमें छत्तीसगढ़ मलखंभ दल तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक पर कब्जा जमाया।

छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम की इस उपलब्धि के लिये नारायणपुर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान विभाग, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग ने अपनी बधाई प्रेषित की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम के महाप्रबंधक श्री प्रेमचन्द शुक्ला, प्रबंधक पुष्कर दिनकर, बिसन कसेर कोच श्री मनोज प्रसाद एवं श्रीमती पूनम प्रसाद एवं तकनीकी अधिकारी डाॅ राजकुमार शर्मा ने टीम को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के संरक्षक एवं भूतपूर्व बीडीए अध्यक्ष श्री अनिल टाह तथा उपाध्यक्ष राजा सरकार, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं।

Share with your Friends

Related Posts