Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र “राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से लोक उद्यम विभाग (डीपीई) की एक पहल के रूप में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए परामर्श, पुनर्प्रशिक्षण और पुनर्तैनाती (सीआरआर) योजना पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा आधे दिन की कार्यशाला का आयोजन विगत दिनों किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नितिन अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार उपस्थित थे। इसके साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई), श्री संजय धर भी उपस्थित थे।

एनएसडीसी के गणमान्य व्यक्तियों में कैप्टन सुबंधु शर्मा, क्षेत्रीय प्रमुख उत्तर, लॉजिस्टिक सेक्टर स्किल काउंसिल, श्री कृष्ण नंद झा, एजीएम, दूरसंचार एसएससी, सुश्री तमन्ना चौधरी, प्रबंधक, एनएसडीसी, सुश्री नम्रता कपूर, प्रबंधक-कंटेन्ट फ्यूचर स्किल, श्री नेजामुद्दीन अहमद, प्रबंधक, प्रबंधन एसएससी मौजूद थे।

मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास विभाग एवं बीई) श्री संजय धर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे ने सभा को संबोधित किया। डॉ नितिन अग्रवाल संयुक्त निदेशक (डीपीई), भारत सरकार ने सीआरआर योजना के बारे में एनएसडीसी के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण के बाद सभाओं को सीआरआर योजना के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक-एचआरआईएस) सुश्री निशा बाउल ने किया। वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-नियम और एचआरआईएस) श्री तुषार रॉय चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share with your Friends

Related Posts