बालोद .
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा आज 13 फरवरी से आम लोंगो के बीच पहुंचकर उनकी मांगो एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने हेतु “समाधान तुंहर दुआर” शिविर का आज आगाज किया गया। इसके अंतर्गत आज बालोद विकासखंड में ग्राम घुमका के अलावा दरबारी नवागाँव तथा परसदा के अलावा जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी “समाधान तुंहर दुआर” शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार बालोद जिले में पहली बार आयोजित इस अभिनव शिविर को लेकर सभी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य शासन की इस जन हितैषी पहल की सभी वर्गों के लोगों ने मुक्तकंठ से सराहना की है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रेणुका श्रीवास्तव ने आज बालोद विकासखंड के ग्राम घुमका में पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय घुमका में समाधान तुंहर दुआर शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टाॅलों का निरीक्षण कर आम लोगों से प्राप्त आवदेनों के निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले में आयोजित की जा रही “समाधान तुंहर दुआर” शिविर के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारी आम लोगों के बीच पहंुचकर राशनकार्ड, सामाजिक पेंशन, जाति प्रमाणपत्र, बी-1 नक्शा-खसरा, ऋण-पुस्तिका बनाने आदि समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे। जिससे आम लोगों को कलेक्टोरेट, तहसील एवं जनपद पंचायत आदि कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी आदि के अलावा मैदानी अमले के सभी अधिकारी-कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहकर आम जनता के मांगों और समस्याओं की त्वरित निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
ग्राम घुमका में आज आयोजित शिविर में समीप के ग्राम पंचायत कोंहगाटोला के ग्रामीण भी अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम घुमका पहुँचे थे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कोंहगाटोला में “समाधान तुंहर दुआर” शिविर 15 मार्च को आयोजित है। वहां आप अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में आयोजन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामीणों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए घुमका शिविर में पहुँचे ग्राम कोंहगाटोला के ग्रामीणों के आवेदन को स्वीकार कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कोंहगाटोला के ग्रामीणों ने अपने गांव के नहर-नाली लगे हुए कोंहगाटोला निवासी विजय साहू के जमीन की शीघ्र सीमांकन कराने की मांग की। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी को तलब कर मंगलवार 14 फरवरी को राजस्व निरीक्षक को जाँच के लिए भेज कर मामले के निराकरण हेतु शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कार्यालय घुमका में आयोजित शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, पशु चिकित्सा आदि विभागों के स्टाॅल भी लगाए गए थे। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल का अवलोकन कर स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे लोगों से बातचीत भी की। शिविर में कलेक्टर श्री शर्मा ने हितग्राहियों को राशन कार्ड बी-1 का विरतण किया।
ग्राम घुमका के अलावा आज विकासखण्ड बालोद के ग्राम परसदा एवं दरबारी नवागांव तथा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुजरा, कुसुमकसा एवं भर्रीटोला, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसाही, गुरेदा, खुटेरी रंगकठेरा, मोंहदीपाट एवं डुण्डेरा एवं गुरूर विकासखण्ड के सोरर, धोबनपूरी एवं बगदई ग्राम पंचायतों में भी “समाधान तंुहर दुआर” शिविर का आयोजन किया गया। इन ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में अपने मांगों और समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों के आवेदनों का मौके पर निराकरण सुनिश्चित करने हेतु त्वरित कार्रवाई की गई। इस दौरान “समाधान तुंहर दुआर” शिविर में हितग्राहियों को राशनकार्ड, किसान-पुस्तिका, बी-1 आदि प्रदान किया गया। संबंधित तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिविर में पूरे समय उपस्थित रहकर “समाधान तुंहर दुआर” शिविर को सफलतापूर्वक संपादित करा रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी निरंतर शिविरों का दौरा कर इसकी सतत् मानिटरिंग कर रहे हैं।