Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजभर महासभा का सम्मलेन हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़ राजभर महासभा का सम्मलेन हुआ संपन्न

by Surendra Tripathi

भिलाई। छत्तीसगढ़ राजभर महासभा के सम्मलेन में पिछले दिनों 5- फरवरी को सेक्टर – 2 इस्पात क्लब भिलाई में संपन्न हुआ, महाराजा सुहेल देव कि 1014 जयंती समाज के द्वारा बड़े हर्ष व उल्लास के साथ भव्य आयोजन कर मनाई गई इस अवसर में छत्तीसगढ़ राजभर महासभा के अध्यक्ष नरसिंह राजभर के अनुरोध मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर नीरज पाल  ने महाराजा सुहेल देव राजभर जी कि प्रतिमा स्थापना की घोषणा करता हूँ कहा कि उपयुक्त स्थल देखकर इस काम को जल्द किया जायेगा, साथ ही समाज के भवन के लिए भूखंड का प्रस्ताव एमआईसी से पास करेंगे राज्य शासन को भेजा जायेगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद घोषी चन्द्रदेव प्रसाद राजभर समाज को संबोधन करते हुए कहा कि राजभर समाज का सब दिन इतिहास हैं इस समाज के मेहनत के बल पर अपना मुकाम हासिल किया हैं । हमें निरंतर आगे ले जाना हैं । समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि राजभर समाज की जागरूकता और विकासशील समाज हैं, वे हर वक्त मदद के लिए खड़े रहेंगे।

उत्तर प्रदेश घोषी के पूर्व विधायक विजय राजभर ने अपने उजीवी उब्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में राजभर समाज कि इतनी बड़ी जनसंख्या देखकर बड़ी ख़ुशी हुई। यह समाज देश प्रदेश के विकास में अपना सहभागी निभा रहा हैं 7 सम्मेलन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह राजभर (राजगुरु), समाज के लोगो को आहवान किया कि सामाजिक एक जुटता के लिए त्याग की भावना को लेकर आगे आए और शिक्षा कि मसाल जलाये और अपना तन मन समर्पित कर दे जिससे समाज नित नयी उचांई छूता रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और बच्चो पुरष्कृत किया गया एवं युवक युवतियों को परिचय सम्मलेन किया गया। वरिष्ट साहित्यकार पत्रकार शिवनाथ शुक्ल जी का सम्मान किया गया। मुम्बई के विशेष लोकगीत गायक कमलेश राजभर ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया इस अवसर पर वरिष्ट अतिथि हनुमान राजभर, सुभास राजभर, कठेश्वर राजभर उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित किया समाज के अध्यक्ष नरसिंह राजभर, महासचिव सुरेश राज, • कोषाध्यक्ष बी. एल राजभर सूर्या राज, मुख्य सलाहकार डी. डी. प्रसाद, तूफानी राजभर, राम राजभर, राधेश्याम भारद्वाज, अनिल प्रसाद, बबलू भारद्वाज, रोशनलाल राजभर, अमृत राजभर, सुनील राजभर, अनिल राजभर,वरुण राजभर, शिवनारायण भारद्वाज, संतोष राजभर हजारो संख्या में समाज के लोग उपस्थित थें।

Share with your Friends

Related Posts