लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी समेत संपूर्ण विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मौके को मुसीबत में पलटना यूपीए की आदत थी। मौके के समय से 2 जी में फंसे थे, परमाणु डील के समय कैश फॉर वोट कांड में लगे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। एक नेता ने कहा था हार्वर्ड में स्टडी होगी। हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है। इस स्टडी का टॉपिक है द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा वक्त भी आएगा जब कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होगा और इसे दुबाने वालों पर भी शोध किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईडी का धन्यवाद करें, जिसने विपक्ष को एक मंच पर ला दिया।
ED का करें धन्यवाद, जिसने विपक्ष को एक मंच पर ला दिया- PM
50