Home छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग द्वारा फ्लावर शो-2023 का आयोजन

उद्यानिकी विभाग द्वारा फ्लावर शो-2023 का आयोजन

by Surendra Tripathi

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं उद्यानिकी विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रतिवर्ष की भांति फ्लावर शो-2023 का आयोजन आगामी 05 फरवरी 2023 को मैत्री बाग में आयोजित किया गया है जिसमें बीएसपी एवं नान बीएसपी क्षेत्र के आवासीय व शालेय बागवानी, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज़ एवं मौसमी पौधों सेवंती, डहेलिया गुलाब और उन्ही पौधों के कट फ्लावर, पुष्प-सज्जा, छात्राओं एवं महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों में उत्पादित विशेष सब्जियों व फलों का प्रदर्षन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया जायेगा।

इसके अलावा बीएसपी एवं निजी स्कूलों के मध्य गुलदस्ता (बुके) एवं सलाद बनाने की प्रतियोगिता भी प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी उद्यान विभाग के मैत्री बाग स्थित कार्यालय और सिविक सेंटर स्थित नगर प्रशासन विभाग की बिल्डिंग के तृतीय तल्ले में स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर उन्हीं कार्यालयों में जमा कर सकते हंै।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का प्रावधान नहीं है बल्कि यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। प्रबंधन द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि रंगोली प्रतियोगिता, सेंड आर्ट अन्य कलाकृति प्रदर्शित करने एवं स्टाल लगाने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा भी उक्त कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है या कार्यालयीन फोन नंबर 07882858331 अथवा 07882857171 में भी संपर्क किया जा सकता है। फ्लावर शो-2023 को सफल बनाने एवं भव्यता प्रदान करने प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील भी प्रबंधन द्वारा जनसमुदाय से की गई है।

Share with your Friends

Related Posts