हम हिंदुस्तानी मंच के द्वारा 26 जनवरी की संध्या कार्यक्रम एक शाम वतन के नाम ,सेक्टर 10 सेंट्रल एवेन्यू के सामने सांस्कृतिक मंच पर रखा गया |यह कार्यक्रम मंच के पूर्व कार्यकर्ता स्वर्गीय प्रिंस अचानकुंजू को समर्पित किया गया |कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व वरिष्ठ सैनिक ज्योतिर्मय दत्ता इंडिया पाक विनर रहे हैं 88 वर्ष के हैं ,श्री के मुरलीधर नायर इंडियन एयर फोर्स 1971 विनर और इंडियन नेवी के अरुण कुमार नायक 1971 वॉर विनर है इनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।तत्पश्चात शहीदों का सम्मान किया गया जिसमें शहीद कपिलदेव पांडेजी की माताजी और उनकी बहन भावना पांडे जी उपस्थित थी साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद दुर्वासा लाल निषादजी का भी मरणोपरांत सम्मान किया गया।उनका सम्मान उनके पिता द्वारा ग्रहण किया गया। उसके पश्चात पूर्व सैनिकों जिसमें मुख्य रुप से थल सेना ,वायु सेना एवं नौसेना के पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया ।उसके साथ समाज के लिए अपना बहुमूल्य एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवी श्री प्रकाश गेदाम,फील परमार्थ के संस्थापक अमित राजगोपाल ,आर्टकॉम हर आँगन एक पेड़ के संस्थापक निशा पांडे एवं उनकी समस्त टीम ,वेलफेयर सोसाइटी बूमिंग बुल्स हनी सिंह ठाकुर और अभीरूप जी ,का सम्मान किया मंच का संचालन संजीव सिंह एवं संगीता मिश्रा द्वारा किया गया ।मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरीजी ने अपने स्वागत भाषण में मंच के उद्देश्य से सब को अवगत कराया और सर्वप्रथम राष्ट्रभक्ति जागृत करना एवं राष्ट्र की सेवा करना ही हम हिंदुस्तानी मंच का प्रमुख उद्देश्य है ।भास्कर तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा देशभक्ति गीत गाकर समा बांधा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के एस मोहन, सुमेश कुमार त्रिवेदी, गौतम व्यास, अनुज नारद ,अरविंद सरकार ,अश्विनी गौतम ,डॉक्टर अनुज खरे ,डॉक्टर जयदीप सूर, डॉक्टर नीरज शर्मा ,डॉक्टर रतन तिवारी, डॉक्टर पोषण देवांगन, महावीर जैन, शैलेश कुमार, मुकेश अग्रवाल , राजीव अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल ,रोहित अग्रवाल ,समीर घोषाल ,डॉ सत्येंद्र ज्ञानी, सुमित कनौजिया, सैलेश कुमार,विनय पितांबर,विनय विश्वा, संतोष साहू ,विशालदीप नायर, मनोज बावनकर, बल्लू जाकिर अंसारी,महेंद्र प्रतापसिंह , रमेश प्रसाद ,रजनीश सिंह ,मनोज गुप्ता, विवेक उमरे, कमल पांडेय,रोहित सिंह,डॉक्टर संध्या चौधरी, डॉक्टर आरती चौधर ,डॉक्टर ममता सिंह, लीजा प्रिंस, रश्मि त्रिवेदी, रश्मि प्रसाद, एकता गुप्ता, मयूरी तारोंने ,शेखर,टी श्रीकांत,टीलू प्रधान,रोहित हथेल,निशा कांत पाण्डेय एवं भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।
BHILAI: एक शाम वतन के नाम
64
previous post