Home छत्तीसगढ़ संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस-8 के गैस क्लीनिंग प्लांट में स्थापित नए रिसायकल पंप का किया उद्घाटन

संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस-8 के गैस क्लीनिंग प्लांट में स्थापित नए रिसायकल पंप का किया उद्घाटन

by Surendra Tripathi

25 जनवरी-2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा गैस क्लीनिंग प्लांट (महामाया) के लिए नए रिसायकल पंप की इन-हाउस स्थापना का उद्घाटन किया गया। यह स्थापना ईडीडी, सीईडी, पीएसडी, सीआरएम (ई), इनकाॅस (आयरन जोन), इंस्ट्रूमेंटेशन (ब्लास्ट फर्नेस जोन) और ब्लास्ट फर्नेस-8 इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और ऑपरेशन ग्रुप की मदद से पूरी की गई।

विदित हो कि गैस क्लीनिंग प्लांट का उद्देश्य रॉ-ब्लास्ट फर्नेस गैस को साफ और ठंडा करना है। अतः ब्लास्ट फर्नेस गैस के सफाई कार्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए गैस क्लीनिंग प्लांट में रिसायकल पंप की आंतरिक संसाधनों द्वारा स्थापना किया गया।

उद्घाटन के इस कार्यक्रम में ईडी (वर्कर्स) अंजनी कुमार, सीजीएम इंचार्ज (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य टोकदार और ब्लास्ट फर्नेस ऑपरेशन, मेकेनिकल मेंटेनेंस सहित इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस सहित ईडीडी, सीईडी, इनकाॅस, इंस्ट्रुमेंटेशन, पीएसडी और सीआरएम (ई) के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने कर्मचारियों के बीच सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने और सुरक्षित कार्य करने पर विशेष जोर दिया।

Share with your Friends

Related Posts