Home छत्तीसगढ़ महक के तहत आयोजित कवि सम्मेलन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

महक के तहत आयोजित कवि सम्मेलन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वाधान में 21 जनवरी 2023 को महक कार्यक्रम के अन्तर्गत सिविक सेंटर पायोनियर मोनुमेंट में हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को खूब हंसाया, गुदगुदाया साथ ही वीर रस तथा हास्य रस के कविताओं ने समा बांधा।

महक के तहत संयंत्रकर्मी तथा अखिल भारतीय कवि श्री ओमवीर करन के संचालन में कवि सम्मेलन का गरिमामयी आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में कवियित्री डाॅ बीना सिंह ‘रागी’, बिलाईगढ़ के हास्य कवि शशि भूषण स्नेही, प्रदीप कुमार पाण्डेय तथा संयंत्र के व्यंग्य विधा के वरिष्ठ कवि श्री गोविंद पाल एवं श्री ओमवीर करन ने अपनी कविताओं से दर्शकों की तालियां बटोरी।

कवि सम्मेलन के संचालक श्री ओमवीर करन ने अपने संचालन कौशल से दर्शकों को बांधे रखा। कवि सम्मेलन में दर्शक दीर्घा में आम श्रोताओं के अलावा भिलाई के वरिष्ठ साहित्यकार व प्रबुद्ध गणमान्य लोग तथा अंचल के अनेकों जाने माने कवि उपस्थित होकर कवि सम्मेलन का आनंद उठाया।

विदित हो कि स्थानीय सांस्कृतिक संस्थाओं सहित लोक संगीत, नाटक, नृत्य एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रति शनिवार को बीएसपी के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा साप्ताहिक महक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है।

Share with your Friends

Related Posts