बोकारो की टीम रही विजेता
सेल के स्वर्ण जयंती के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक सेल स्तरीय क्विज का आयोजन किया। इसमें सेल के विभिन्न इकाइयों की टाॅप टीमों ने भाग लिया। आज के इसके फाइनल का आयोजन बीएसपी के भिलाई निवास में किया गया।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को “सेल स्वर्ण जयंती मेगा क्विज प्रतियोगिता 2022-23” के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी उपस्थित रही। मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) श्री संजय धर द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) श्री जे वाई सपकाले भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि सेल स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित इस मेगा क्विज के विजेता टीमों को बधाई देती हूं। यह क्विज सेल के विभिन्न इकाइयों के बीच टीम बिल्डिंग एक्ससाइज साबित हुआ जो हमारे सेल टीम को एक नई मजबूती देगा। ज्ञान के इस आयोजन में जीत किसी एक टीम की हुयी परन्तु सभी टीमें ज्ञान का सागर लेकर लौटेंगी। मैं आप सभी टीमों को पुनः बधाई देती हूं।
इस मेगा क्विज के विजेता रहे- बोकारो स्टील प्लांट से आए श्री देबब्रत चौधरी व श्री राजीव गौतम की टीम। द्वितीय स्थान पर डीएसपी दुर्गापुर के श्री आनंद कुमार व श्री धीरज कुमार की टीम ने तथा तृतीय स्थान पर आरएसपी राऊरकेला से श्री एस एस पंडा व श्री सम्पद मिश्रा की टीम ने कब्जा जमाया। इस क्विज के क्विज मास्टर थे श्री निवेश विजयन एवं सुश्री शालिनी चौरसिया। विदित हो कि इस आयोजन के रूपरेखा के निर्माण में महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कार्यक्रम का संचालन किया वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरडी) श्री सुभाष पटेल ने किया।
इस प्रतियोगिता में बोकारो स्टील प्लांट से श्री देबब्रत चौधरी व श्री राजीव गौतम की टीम तथा श्री नितिश कुमार व श्री आकाश कुमार की टीम, भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री विकास पिपरानी व श्री आशीष अग्रवाल की टीम तथा श्री संदीप साहू व श्री अमित माथुर की टीम, इस्को बर्नपुर से श्री मृगांक शशी व श्री इस्तियाक महफूज की टीम तथा श्री विमल यू तथा श्री राहुल कौशिक की टीम, काॅर्पोरेट ऑफिस दिल्ली से श्री दिनेश कुमार व श्री शैलेष कुमार शर्मा की टीम, आरएसपी राऊरकेला से श्री एस एस पंडा व श्री सम्पद मिश्रा की टीम तथा श्री मिहिर महापात्रा व श्री पी एल दास की टीम, सेट रांची से श्री राजीव बनर्जी व श्री सिबाशीश मुखर्जी की टीम, डीएसपी दुर्गापुर से श्री आनंद कुमार व श्री धीरज कुमार तथा श्री मनीष कुमार नेमा व श्री शमशेर अली की टीम ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में सेल की विभिन्न इकाइयों की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस मेगा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने किया।