भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भी विशेष तैयारियां की गई, 21 जनवरी को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचते ही भारत और न्यूजीलैंड के टीमों का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पारंपरिक अंदाज में अतिथियों का स्वागत होगा। पंथी, करमा और ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया जाएगा। होटल में भी खिलाड़ियों के स्वागत-सत्कार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी हैदराबाद में पहला वनडे मैच खेलने के बाद गुरुवार शाम साढ़े चार बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इसके बाद सीधे खिलाड़ी कोर्टयार्ड मैरिएट के लिए रवाना होंगे। दोनों ही टीम के खिलाड़ी 20 जनवरी को अभ्यास करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन वनडेे मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आ रही है।