Home छत्तीसगढ़ प्लेट मिल में हेवी प्लेटों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए इनहाउस प्रोजेक्ट का दासगुप्ता ने किया उद्घाटन

प्लेट मिल में हेवी प्लेटों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए इनहाउस प्रोजेक्ट का दासगुप्ता ने किया उद्घाटन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की एक महत्वपूर्ण इकाई है प्लेट मिल जहां आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को हेवी प्लेट के उत्पादन को बढ़ाने के लिए आंतरिक संसाधनों से निर्मित व विस्तारित सुविधा का शुभारम्भ संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार एवं प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर के बिसारे उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्लेट मिल ने हेवी प्लेटों के उत्पादन के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के मार्गदर्शन तथा मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे के नेतृत्व में आंतरिक संसाधनों से इस नई सुविधा का विकास किया है।

इस महत्वपूर्ण नई सुविधा के कार्य को मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे के नेतृत्व में टीम प्लेट मिल द्वारा विशेष रूप से हेवी प्लेटों को हैंडल करने के लिए कूलिंग बेड-5 के चार्जिंग साइड रोल टेबल को 15 मीटर तक बढ़ाया गया। विस्तारित रोल टेबल से चुंबक के साथ प्लेटों को उठाने और शिपिंग बे में आगे की फिनिशिंग के लिए ट्रेलर तक ले जाने के लिए नए बूम का निर्माण किया गया। शिपिंग बे में प्लेटों के गैस कटिंग के लिए एक बेड पूर्ण यूटी सुविधाओं के साथ इंस्पेक्शन बेड स्थापित किया गया जिससे हेवी प्लेटों के उत्पादन और प्रेषण के कार्य को निर्बाध रूप से शीघ्र पूर्ण किया जा सके। इन सुविधाओं को केवल 45 दिनों के रिकॉर्ड समय में हासिल किया गया। 14 जनवरी 2023 को बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सुविधाओं का उद्घाटन किया और सुविधाओं को ऑपरेशन के लिए समर्पित किया।

इसके अलावा उन्होंने रिकॉर्ड समय में चुनौती को पूरा करने में शॉप मैकेनिकल, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, ईडीडी, स्ट्रक्चरल शॉप और एमएआरएस के अनुकरणीय प्रयासों की भी सराहना की है।

उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की प्लेट मिल अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुकूल गुणवत्ता वाली प्लेट बनाने के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। प्लेट मिल वर्तमान में 10 मिमी से 120 मिमी मोटाई की प्लेटों का उत्पादन करती है। प्लेट मिल ने भारतीय नौसेना और गगनयान अंतरिक्ष मिशन के लिए विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के लिए भी विशेष प्लेटों की आपूर्ति की है। जैसे-जैसे ऊंची संरचनाओं के साथ बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई है, बाजार में हेवी प्लेटों यानी 40 मिमी से अधिक मोटाई वाले प्लेटों की मांग बढ़ी है। इसके अलावा हेवी प्लेट में प्रति टन बेहतर एनएसआर प्राप्त होता है, घरेलू और निर्यात बाजार में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने हेतु श्री बिसारे के नेतृत्व में टीम प्लेट मिल ने हेवी प्लेटों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग विकसित किया है। वर्तमान में प्लेट मिल आम तौर पर प्रति माह 10000 टन हेवी प्लेटों का उत्पादन कर रही है। इस सुविधा के साथ बाजार की बढ़ते मांगों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Share with your Friends

Related Posts