Home खेल विराट ने रचा इतिहास

विराट ने रचा इतिहास

by Surendra Tripathi

विराट कोहली ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दमदार बैटिंग की बदौलत भारतीय पारी को मजबूती देते हुए इतिहास भी रच दिया। विराट ने यहां एक दिवसीय करियर का 45वां शतक जड़ा। 80 गेंदों में बनाया ये शतक श्रीलंका के खिलाफ विराट का नौवां शतक है। इस शतक को मारते ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर के नाम भारत में 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। अब विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन तेंदुलकर ने 164 मैच खेलते हुए 20 शतक जड़े थे जबकि कोहली ने 102 मैचों में ही ये आंकड़ा छू लिया है।इसी के साथ विराट कोहली ने सबसे कम पारियां खेलते हुए 12500 रन भी पूरे कर लिए है। उन्होंने ये आंकड़ा 257 पारियों में हासिल किया है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये आंकड़ा 310 और रिकी पॉन्टिंग ने ये आंकड़ा 328 पारियों में पूरा किया था। विराट ने अपनी पारियों में 45 शतक औ 65 अर्धशतक लगाए है।

 

 

 

Share with your Friends

Related Posts