Home छत्तीसगढ़ NDRF की टीम झुमका बोट क्लब में बाढ़ की स्थिति से निपटने 12 जनवरी को करेगी मॉक एक्सरसाइज

NDRF की टीम झुमका बोट क्लब में बाढ़ की स्थिति से निपटने 12 जनवरी को करेगी मॉक एक्सरसाइज

by Surendra Tripathi

कोरिया.

झुमका बोट क्लब में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 03 री बटालियन मण्डली कटक की टीम द्वारा झुमका बोट क्लब में 12 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे  मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का अभ्यास किया जाएगा जिसमें बाढ़ आपदा से निपटने के लिए बचावकर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जाएगा।
टीम द्वारा बाढ़ की स्थिति में, आपदा के समय बचने और सावधानी बरतने के तरीके, लोगों को रेस्क्यू, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित निकालने, राहत शिविर तक लाने, मेडिकल सुविधाएं और भोजन पानी उपलब्ध कराने का अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास के सम्बंध में कल 11 जनवरी को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में बाढ़ बचाव प्रशिक्षण हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे से किया जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts