Home छत्तीसगढ़ BSP सीएसआर द्वारा ग्राम दुलकी में बांस शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

BSP सीएसआर द्वारा ग्राम दुलकी में बांस शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2023 को ग्राम दुलकी में बांस शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री कल्याण सलामें उपस्थित हुये। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल श्री मंगूल पटेल ने की। जिन औजारों से बांस की कला कृति गढ़ी जावेगी उन्हीं औजारों की पूजा के साथ बाँस शिल्प प्रशिक्षण का उद्घाटन दुलकी माइंस में किया गया।

उद्घाटन समारोह में ग्राम प्रमुख श्री भागवत जी, पंचायत पटेल श्री मंगूल पटेल जी, सचिव श्री जैन सिंह, जनपद पंचायत सदस्य श्री कल्याण जी, श्री श्रवण ग्रामीण जन प्रशिक्षक श्री राहुल सलामे आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजहरा मांईस के एजीएम, श्री मनीश जयसवाल, वरिष्ठ प्रबन्धक श्री राजेश ठाकुर सहित छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के जिला संयोजक अधिकारी श्री के हरि, शरद साहु, नितेश नशीने, राकेश देवांगन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रजनी रजक द्वारा किया गया एवम विशेष सहयोग श्री बुधे लाल ने किया। विदित हो कि यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़  हस्तशिल्प विकास बोर्ड के सहयोग से तीन माह तक चलेगा।

Share with your Friends

Related Posts