Home छत्तीसगढ़ संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने विभिन्न विभागों का किया भ्रमण

संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने विभिन्न विभागों का किया भ्रमण

by admin

भिलाई बिरादरी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं और आगामी लक्ष्य व सुरक्षित कार्य करने के लिए किया प्रेरित

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने नववर्ष के पहले दिन भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सुरक्षा को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने उत्पादन के आगामी लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी कार्मिकों एवं ठेका श्रमिकों से टीका के दोनों डोज लगाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर उनके साथ संयंत्र के संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट) श्री समीर स्वरूप तथा मुख्य महाप्रबंधक गण सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस दौरान निदेशक प्रभारी ने निम्न विभागों का भ्रमण किया, जिसमें शामिल है- इस्पात भवन स्थित माइंस, बीई, सीईटी, आरडीसीआईएस, प्रोजेक्टस, सामग्री प्रबंधन, पी एंड ए, एचआरडी, सी एंड आईटी, विजिलेंस, एफ एंड ए, इंटरनल आॅडिट विभाग, यूनिवर्सल रेल मिल, आरएसएम, आरटीएस, मर्चेन्ट मिल एवं वायर राॅड मिल, बार एवं राॅड मिल, परिवहन एवं डीजल विभाग, आरएमडी एवं काॅस्ट कंट्रोल, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, आरसीएल, आई एंड ए (इन्स्ट्रूमंेटेशन एवं आॅटोमेशन), पावर एंड ब्र्लोइंग स्टेशन, पर्यावरण प्रबंधन विभाग, पीईएम, ब्लास्ट फर्नेसेस व एसजीपी, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग, सिंटर प्लांट-2, सिंटर प्लांट-3, ओर हैंडलिंग प्लांट, आरएमपी-2, आरएमपी-3, स्टील मेल्टिंग शाॅप-2, रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग, प्लेट मिल, जल प्रबंधन विभाग, एमआरडी, पीपीसी, ईएमडी (ऊर्जा प्रबंधन विभाग), कांट्रेक्ट सेल (वर्क्स), सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, स्टोर्स डिपार्टमेंट, एम एंड यू आॅर्गनाइजेशन।

Share with your Friends

Related Posts