Home छत्तीसगढ़ BSP ने भारतीय रेलवे को 100 नग EUR-रेक भेजकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक EUR-रेक डिस्पैच का नया कीर्तिमान हासिल किया

BSP ने भारतीय रेलवे को 100 नग EUR-रेक भेजकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक EUR-रेक डिस्पैच का नया कीर्तिमान हासिल किया

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूआरएम एवं आरएसएम विभाग ने नवंबर 2022 में हासिल किए गए 91 रेक के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करते हुए 100 नग का अब तक का सर्वाधिक मासिक ईयूआर-रेक डिस्पैच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूआरएम ने 82 नग और आरएसएम ने 18 नग ईयूआर भेजे हैं। यह उपलब्धि यूआरएम एवं आरएसएम द्वारा संबद्ध विभागों जैसे एसएमएस-3, पीपीसी, आरसीएल, इनकाॅस और टी एंड डी के साथ-साथ राइट्स एवं रेलवे सहित अन्य संबद्ध एजेंसियों के सहयोग से हासिल की गई है। भारतीय रेलवे ने पैनलों की लोडिंग के लिए 260 मीटर ईयूआर रेक की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के साथ यूआरएम का दौरा किया और इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूआरएम और आरएसएम टीम को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री असीत साहा, मुख्य महाप्रबंधक (क्वालिटी एंड एसएमएस-3) श्री एस के कर, मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री अनीश सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एंड आरटीएस) श्री तीर्थंकर दस्तीदार और महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) श्री गोपीनाथ मलिक उपस्थित थे। निदेशक प्रभारी ने इस उपलब्धि का श्रेय यूआरएम और आरएसएम बिरादरी और अन्य संबद्ध विभागों व एजेंसियों को दिया। उन्होंने लोडिंग के लिए 260 मीटर ईयूआर रेक की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे को भी धन्यवाद दिया।

Share with your Friends

Related Posts