59
देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ते दिख रहे हैं।कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर मंगलवार को देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान कई जगह कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां अधूरी मिलीं तो कई जगह तैयारियां ही नहीं की गईं। देश में मंगलवार को 157 नए केस आए, जबकि 163 मरीज ठीक हुए। वहीं, कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल 4.46 करोड़ केसेस आए। वहीं, 4.41 करोड़ मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 2448 एक्टिव केस हैं।