Home छत्तीसगढ़ कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच का पारिवारिक परिचय सम्मेलन संपन्न

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच का पारिवारिक परिचय सम्मेलन संपन्न

by admin

चेतनाकान्यकुब्ज सामाजिक मंच भिलाई दुर्ग का पारिवारिक परिचय सम्मेलन 25 दिसंबर, 2022 रविवार को चेतना मंच सेक्टर-1 के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से युवक युवतियों के परिचय हेतु लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर दिनेश मिश्रा जी अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के अध्यक्ष एवं समाज के हर कार्य में अग्रणी रहने वाले मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। रायपुर से कान्यकुब्ज सभा रायपुर के अध्यक्ष अरूण शुक्ला जी, रायपुर से ही पूर्व विधायक माननीय वीरेंद्र पांडे जी, बिलासपुर से प्रांतीय अध्यक्ष माननीय बृजेंद्र पांडेय जी एवं ब्राह्मण विकास नवयुवक मंच के अध्यक्ष माननीय अरविंद दीक्षित जी, राजनांदगांव कान्यकुब्ज सभा के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु दत्त तिवारी जी सभी अपने अपने पदाधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में विशेष रुप से सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में नागपुर से ब्राह्मण समाज के प्रणेता माननीय बच्चू पांडेय जी भी अपने पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों के साथ शामिल हुए ।
कार्यक्रम में कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच के संरक्षक माननीय बी एम के वाजपेई जी ने समाज की एकजुटता को और प्रगाढ़ करने का संदेश दिया।
अध्यक्ष पंडित उमाकांत दीक्षित जी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के समस्त सदस्यों को भवन के निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करना है एवं महिलाओं को समाज की प्रगति में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी है । महासचिव माननीय रविंद्र मिश्राजी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
रायपुर, नागपुर, बिलासपुर एवं राजनांदगांव से आए हुए सभी अतिथि गण ने पारिवारिक परिचय सम्मेलन समारोह की प्रशंसा की तथा भिलाई दुर्ग के सामाजिक भवन के विस्तारीकरण कार्य के लिए स्वेच्छा से सहयोग देने प्रोत्साहित किया।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर के अध्यक्ष पं अरुण शुक्ल जी ने अपने पदाधिकारियों के साथ, अध्यक्ष पं उमाकांत दीक्षित जी को एक लाख रुपये का चेक भवन पुनर्निर्माण हेतु दिया, जिसका अध्यक्ष पं उमाकांत दीक्षित जी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अतुल अवस्थी, ज्योति तिवारी एवं सांस्कृतिक सचिव राकेश शुक्ला जी ने किया कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्यों का कौस्तुभ सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर वैवाहिक पत्रिका चेतना के 27 वे अंक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए उपाध्यक्ष संतोष दीक्षित जी ने सभी सक्रिय सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
महासचिव
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतनामंच भिलाई-दुर्ग सेक्टर 1

Share with your Friends

Related Posts