66
उज्जैन- ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शुक्रवार को देशभर से आए एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आम भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रखा। केवल 1500 रुपये की रसीद पर दर्शनार्थियों को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। बता दें शनिवार से पांच जनवरी तक भारी भीड़ की स्थिति को देखते हुए सभी श्रेणी के भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। महाकाल दर्शन के लिए देशभर से भक्तों का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आगामी दस से 15 दिनों में करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। भारी भीड़ के मद्देनजर शनिवार से आम भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।