जनसंपर्क विभाग का रंगोभरा आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से भिलाई आर्ट्स क्लब के साथ संयुक्त रूप से “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत बीएसपी स्कूलों के छात्रों के लिए विगत दिनों एक ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आज दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को नेहरू आर्ट गैलरी में इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कान्ट्रैक्ट सेल नाॅन वर्क्स) श्री एम के राणा उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (एलए एवं पीआर) श्री जैकब कुरियन, महाप्रबंधक (शिक्षा) सुश्री शिखा दुबे, महाप्रबंधक (पीआर) श्री प्रशान्त तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा), श्री आर जे राजू उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक (कान्ट्रैक्ट सेल नाॅन-वर्क्स) श्री एम के राणा तथा उपस्थित अन्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी श्री एम के राणा ने विजेताओं को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमें ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता जगाना चाहिए। विशेष रूप से “नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ नया भारत” का विषय अत्यंत समसामयिक है। बच्चों ने अपने परिकल्पना को अपने रंगों से एक नया आयाम देने में सफल हुए हैं। जनसंपर्क विभाग का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय व अनुकरणीय है।
आज दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में मुख्य अतिथि श्री एम के राणा ने सभी श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता के चयनित चित्रों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी आगामी 3 दिनों तक कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
इस प्रतियोगिता का विषय था “नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ नया भारत”। प्रतियोगिता 3 श्रेणियों में आयोजित की गयी थी। कक्षा 3 से 5 के लिए ए श्रेणी, कक्षा 6 से 8 के लिए बी श्रेणी और कक्षा 9 से 12 के लिए सी श्रेणी में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 से अधिक बीएसपी स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए जिसमें कक्षा 3 से 5 के लिए ए श्रेणी में प्रथम पुरस्कार कु. चंचल भारती, कक्षा-पांचवीं, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर-11, खुर्सीपार, द्वितीय पुरस्कार कु. दीप्ती वर्मा, कक्षा-चौथी, बीएसपी ईएमएमएस, सेक्टर-5 तथा तृतीय पुरस्कार मानसी कुमारी मंडावी, कक्षा-पांचवीं, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर-11, खुर्सीपार तथा सांत्वना पुरस्कार क्रमशः कु. हितिषा भगत, कक्षा-पांचवीं, बीएसपी ईएमएमएस, सेक्टर-9, तथा दीपिका कुमारी, कक्षा-पांचवीं, बीएसपी ईएमएमएस, रूआंबांधा ने जीता।
कक्षा 6 से 8 के लिए बी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार रितिक गोस्वामी, कक्षा-आठवीं, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर-06, द्वितीय पुरस्कार गौतमी लहरे, कक्षा-आठवीं, बीएसपी ईएमएमएस, सेक्टर-7 तथा तृतीय पुरस्कार रूतूजा निकाम, कक्षा-आठवीं, ईएमएमएस, सेक्टर-6 तथा सांत्वना पुरस्कार क्रमशः कु. रिया, कक्षा-आठवीं, बीएसपी गवर्नमेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-11 तथा एस अलीफा फातिमा नाज, कक्षा-आठवीं, बीएसपी ईएमएमएस, सेक्टर-9 ने जीता।
कक्षा 9 से 12 के लिए सी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अरूणभ कुमार दास, कक्षा-नवमी, बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10, द्वितीय पुरस्कार मीनाक्षी साहू, कक्षा-दसवी, बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 तथा तृतीय पुरस्कार एन मेघना, कक्षा-बारहवीं बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-4 तथा सांत्वना पुरस्कार क्रमशः चंचल कुमारी, कक्षा-बारहवीं, बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-7 तथा इशा झा, कक्षा-ग्यारहवीं, बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-7 ने जीता।