Home छत्तीसगढ़ ‘‘हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम 20 से 24 दिसम्बर तक

‘‘हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम 20 से 24 दिसम्बर तक

by Surendra Tripathi

उत्तर बस्तर कांकेर-

ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा कांकेर  एवं नरहरपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी 20 से 24 दिसम्बर तक कांकेर विकासखण्ड के पांच ग्राम पंचायतों में ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 01 बजे से साईमुण्डा एवं दोपहर 03 बजे मुसुरपुट्टा में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 21 दिसम्बर बुधवार को 11 बजे से भर्रीपारा में एवं दोपहर 01 बजे बिहावापारा तथा 03 बजे आंछीडोगरी में, 22 दिसम्बर गुरूवार को 11 बजे दुधावा में तथा दोपहर 01 बजे धनोरा और 03 बजे साल्हेटोला में, 23 दिसम्बर शुक्रवार को 11 बजे मांडाभर्री में तथा दोपहर 01 बजे से बांगाबारी में आयोजित कार्यक्रम के बाद एनएसएस कैम्प के समापन में शामिल होंगे। 24 दिसम्बर शनिवार को 11 बजे से सारवण्डी में एवं दोपहर 01 बजे से बरकई तथा दोपहर 03 बजे से दलदली में ’’हमर विधायक-हमर गांव म’’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें राजस्व विभाग, जिला पंचायत, कृशि, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, प्रधानमंत्री  ग्राम सड़क योजना, श्रम, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग,  ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खनिज विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के साथ-साथ राजीव युवा मितान क्लब, गौठान समिति, महिला स्व-सहायता समूह, शाला विकास समिति, वन सुरक्षा समिति, कृशक मित्रों को उपस्थित होने कहा गया है।

Share with your Friends

Related Posts