आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा 12 से 14 दिसम्बर, 2022 तक दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु सर्वे एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इसके तहत 12 दिसम्बर को दल्ली राजहरा, 13 दिसम्बर को महामाया तथा 14 दिसम्बर को बालोद में सर्वे का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय शिविर में कुल 287 दिव्यांगों को चयनित किया गया है जिन्हें बीएसपी द्वारा एलिम्को के सहयोग से कुल 725 सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
इस सर्वे अभियान में दल्ली राजहरा के 54 दिव्यांग चिन्हांकित किए गए हैं जिन्हें 100 सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकार दल्ली राजहरा में 35 दिव्यांग चिन्हांकित किए गए हैं जिन्हें 127 सहायक उपकरण तथा अंतिम दिन बालोद में 198 दिव्यांग चिन्हांकित किए गए जिन्हें 498 सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा।
विदित हो कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम ‘भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम’ (एलिम्को) के सहयोग से इस तीन दिवसीय सर्वे का आयोजन किया गया था। इस प्रकार बालोद जिला में आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर में कुल 287 दिव्यांगों को चयनित किया गया है जिन्हें बीएसपी द्वारा एलिम्को के सहयोग से कुल 725 सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इसके पूर्व रावघाट क्षेत्र के नारायणपुर के जिला अस्पताल में और खोड़गांव पंचायत में आयोजित हुए शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण कर और उनको आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण भी वितरीत किए गए।
शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को एलिम्को के सहयोग से भिलाई इस्पात संयंत्र ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी बेस आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इस शिविर का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग, दल्ली लौह अयस्क खदान समूह और जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, जिला बालोद के सहयोग से किया गया। सर्वे के बाद इसके लिए निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।