Home छत्तीसगढ़ पूर्वजों का सपना है कि किसान सशक्त और समृद्ध बनें, हम इसको पूरा कर रहे हैं

पूर्वजों का सपना है कि किसान सशक्त और समृद्ध बनें, हम इसको पूरा कर रहे हैं

by Surendra Tripathi

रायपुर -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का योजनाओं की जमीनी स्तर पर लोगों तक पहंुच जानने के लिए भेंट-मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज महासमुंद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरपुर में आमजनता के बीच पहुंचकर योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया और उनकी समस्याएं जानकर उन्हें दूर किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं राज्य गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की।ट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आमजनता और जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करते हुए कई विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने तुमगांव को उप तहसील बनाने वहां आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के साथ ही तुमगांव से महासमुंद तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जायेगा। सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल और ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जायेगी। बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़क निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरपुर कभी छत्तीसगढ़ की राजधानी थी। व्यापार-व्यवसाय के साथ यह आयुर्वेद और शिक्षा का केंद्र रहा है। इस पवित्र जगह में पता नहीं कितने बौद्ध भिक्षुओं ने ध्यान किया होगा। नागार्जुन की यह तपोस्थली रही है। कई संस्कृतियों के कितने लोग यहां आए होंगे, यह सोच कर ही मन रोमांचित हो जाता है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि 4 साल पहले जब सरकार बनी तो हमने किसानों से वादा किया था कि हम किसानों की ऋण माफी करेंगे, घरेलू बिजली बिल को आधा करेंगे। सरकार बनते ही हमने कर्ज माफी और 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने का निर्णय लिया। हमने प्रदेश की जरूरतों को देखते हुए उन कामों को भी किया जिनका हमने वादा भी नहीं किया था। देश में पहली बार भूमिहीन श्रमिकों के लिए योजना शुरू की गई। छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी जैसी योजनाएं लाई, पानी को सही तरीके से खेत तक पहुंचाने का काम किया। श्री बघेल ने कहा कि किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत हर साल राशि दी जा रही है। इस योजना की चौथी किश्त 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने सोसायटियों की संख्या बढ़ाई और आज सोसायटियां दो हजार से भी ज्यादा है। धान खरीदी केंद्र 2500 हैं, किसानों को अब ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बारदाना की उपलब्धता है, साथ ही साथ पेमेंट भी 3 दिन के भीतर मिल जाता है। यही हमारे पुरखों का सपना था कि छत्तीसगढ़ राज्य बने और किसानों का दिन बदले, वही आज हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल लोगों से लिया फीडबैक
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पता चला कि उमेश कुमार साहू के दिल में छेद है और इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है, इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बेहतर इलाज करवाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री को श्री शत्रुघ्न ने बताया कि अपनी बहन का इलाज उन्होंने राज्य सरकार की मदद से करवाया। श्री शत्रुघ्न ने इलाज के लिए 70 हजार रूपए की सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ जरूर लें। 20 लाख रुपए तक की मदद छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य कोई सरकार नहीं कर रही। सभी को इसकी जानकारी रहनी चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग के 4 हितग्राहियों को सहायक उपकरण और डेमो चेक भी वितरित किए। उन्होंने एक हितग्राही को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20 हजार रुपए का चेक, एक हितग्राही को मोटराइज्ड ट्रायसायकल और 2 हितग्राहियों को ट्रायसायकिल प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के पांच हितग्राहियों को मसूर व रागी मिनीकिट और मत्स्य विभाग के तीन हितग्राहियों को जाल व आइसबॉक्स का वितरण किया।

Share with your Friends

Related Posts