Home छत्तीसगढ़ BSP स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

BSP स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

by Surendra Tripathi

जनसंपर्क विभाग द्वारा सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग के सहयोग से भिलाई आर्ट्स क्लब के साथ संयुक्त रूप से “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत बीएसपी स्कूलों के छात्रों के लिए एक ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 में किया गया। मौसम खराब होने के कारण आयोजन स्थल को सुनीति उद्यान से सेक्टर-7 में स्थानांतरित कर दिया गया था।

प्रतियोगिता का विषय “नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ नया भारत” था। प्रतियोगिता 3 श्रेणियों में आयोजित की गयी थी। कक्षा 3 से 5 के लिए ए श्रेणी, कक्षा 6 से 8 के लिए बी श्रेणी और कक्षा 9 से 12 के लिए सी श्रेणी में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 से अधिक बीएसपी स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों ने पेंसिल, क्रेयॉन और वाटर कलर के साथ अपने ड्राइंग कौशल का प्रदर्शन किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 में तिरंगे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़ा, जिसका प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 का भ्रमण कर प्रतिभागी बच्चों को ड्राइंग व पेंटिंग बनाते देखा।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी और सीएसआर), श्री एस वी नंदनवार, महाप्रबंधक (एलए एवं पीआर) श्री जैकब कुरियन, महाप्रबंधक (शिक्षा) सुश्री शिखा दुबे, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय), श्री श्रीकांत रामराजू, सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा), श्री आर जे राजू, कला क्लब, भिलाई से श्री पी के नंदी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 की प्रिंसिपल, सुश्री रूबी बर्मन रॉय, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8 से सुश्री श्रीदेवी दुर्गे सहित विभिन्न बीएसपी स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

भविष्य के लिए ऊर्जा के एक स्थायी स्रोत के साथ एक नए भारत को युवा छात्रों द्वारा खूबसूरती से चित्रित किया गया था। प्रतिभागी छात्र पूरे सेक्टर-7 स्कूल परिसर में अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए फैले थे।

सभी 3 श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता से चयनित चित्रों को नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। विजेताओं को उनके स्कूलों के माध्यम से परिणामों के बारे में सूचित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को दिसंबर 2022 में नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में एक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts