Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के आव्हान पर मटिया में 80 ट्रेक्टर पैरा दान

मुख्यमंत्री के आव्हान पर मटिया में 80 ट्रेक्टर पैरा दान

by Surendra Tripathi

 रायपुर –पैरादान आज उत्सव के रूप में किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पैरा दान हो रहा है,आज हमारे गांव मटिया में भी पैरा दान जोर-शोर से किया गया ट्रैक्टर वाले ट्रैक्टर से बैलगाड़ी वाले बैलगाड़ी से और जिनके पास दोनों नहीं है वह सिर में ठोकर पैरा दान किए हैं आज 25 किसान पैरा दान करने आज सम्मिलित हुए सब अपनी अपनी साधन से अपने श्रम से पैरा दान किए हैं आज पूरे गांव में पैरा दान के लिए प्रेरित किया गया सभी किसानों ने अपनी श्रम से अपनी इच्छा से पैरा दान करने आगे आए हैं किसान भाई जिनके पास ट्रैक्टर का साधन है वह अपने ट्रैक्टर में स्वयं खेतों से पैरा ट्रैक्टर में भरकर गैठान तक प्रदान किए हैं जिन किसानों के पास बैलगाड़ी है वह अपनी बैलगाड़ी से स्वयं खेतों से पैरा उठाकर गाड़ी में भरकर पर गैठान तक पहुंचाएं हैं और जिन किसानों के पास ट्रैक्टर बैलगाड़ी नहीं है वह अपने श्रम से खेतों से पैरा उठाकर गैठान में पैरा दान किए हैं आज पूरे गांव में पैरा दान के लिए एक उत्सव के रूप में एक उत्साह से पैरा दान किया है सभी किसान भाइयों एवं बहनों को जो पैरा दान करने वाले सभी किसानों को साफा ,श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मान किया गया और साथ ही प्रेरित किया गया कि हम सब को ज्यादा से ज्यादा पैरादान करना है ताकि हमारी जो पशुधन है जो गैठान में है उनकी चारे की व्यवस्था हो सके उनकी भूख को मिटाया जा सके और उससे हम सबको  फायदा है सभी किसानों को कि हम एक प्रकार से पैरा दान करके गौ माता की सेवा कर रहे हैं जिससे गौ माता से पुण्य का लाभ मिलेगा साथ ही पैरा जलाने से पर्यावरण प्रदूषण भी होता है उससे भी बच सकते हैं आज भारी जोश खरोश और उत्साह के साथ मटिया धरसिवा में खेत से पूरा गैठान तक एक  उत्साह नजर आया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आसपास के जो किसान भाई है उन लोग भी आकर हम सब से प्रेरित होकर अपने अपने गैठान के लिए अपने अपने गांव में पपैरा दान करने के लिए संकल्प लिए, संकल्प करने वालों में प्रमुख रूप से घनश्याम वर्मा गौठान समिति अध्यक्ष निलजा रहे जिन्होंने आज संकल्प लेकर पैरा दान अपने गांव में भी करने का निर्णय लिया इसी प्रकार से हमारे रामचंद्र साहू जी अपने ट्रैक्टर से प्रदान किए ताम्रध्वज वर्मा जी चुरामन साहू गुहन बनजारे , परऊ बंजारे, भागीरथी यादव एवम शुक्लु साहू अपने बैलगाड़ी से पैरा दान किए साथ ही इसी प्रकार से हमारी महिलाएं भी जिसके पास गाड़ी ट्रैक्टर का साधन नहीं है उन्होंने भी अपने सिर में ढोकर खेत से लेकर गैठान तक पैरा दान किए हैं और सभी पैरा दान करने वाले भाइयों एवं बहनों को गैठान समिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो वर्मा ने गुलाल साफी एवं तिलक लगाकर सम्मान किया है पैरा दान उधो राम वर्मा अपने खेत से पैरा उपलब्ध कराए है .

Share with your Friends

Related Posts