Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता एवं उनके जनप्रतिनिधियों का गुरु घासीदास जयंती  में करें बहिष्कार- डाहरे

कांग्रेस नेता एवं उनके जनप्रतिनिधियों का गुरु घासीदास जयंती  में करें बहिष्कार- डाहरे

by Surendra Tripathi
प्रदेश कांग्रेस सरकार ने   हाथ में गंगाजल उठाकर अनुसूचित जातियों के आरक्षण को 16% करने का अपने जन  घोषणा पत्र में संकल्प किया था,  हाईकोर्ट ने भी यथावत  रखने का निर्देश  किया है ।, सतनामी समाज  के राज महंत एवं पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे उक्ताशय की जानकारी देते  हुए कहां कि प्रदेश सरकार अपने बहुमत का दुरुपयोग करते हुए अनुसूचित जातियों के आरक्षण के प्रतिशत को तेरह कर दिया , आरक्षण कटौती को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों ने सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में रैली निकालकर हर जिले के कलेक्टर को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा है ।अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण कटौती मुद्दे पर मंत्री कावासी लखमा ने सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि यदि  उनके आरक्षण का प्रतिशत 32 नहीं किया गया ,तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, किंतु अनुसूचित जाति के मंत्री एवं विधायक अपने आरक्षण कटौती के मुद्दे पर मौन रहे जबकि  यही लोग पूर्व में भाजपा सरकार का  विरोध किया था, राज महंत ने अनुसूचित जाति समाज को आव्हान करते हुए कहा कि उनके साथ छलावा एवम वादाखिलाफी करने वाले सरकार के नेताओं तथा उनके जनप्रतिनिधियों का  गुरु पर्व में गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में बहिष्कार करें।
Share with your Friends

Related Posts